परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के केवटलिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शनिवार को एक नियोजित शिक्षक द्वारा शालीग्राम की मूर्ति के साथ ही छोटी-छोटी कई मूर्तियां को चोरी की नीयत से उठा कर लेकर भाग गया। शिक्षक केवटलियां गांव निवासी अखिलेश मिश्रा बताया जा रहा है। प्राचीन शिव मंदिर से मूर्ति को शिक्षक द्वारा चोरी की नीयत ले कर फरार होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अखिलेश मिश्रा लगभग एक-दो बजे शिव मंदिर में घूसा तो वहां गांव के ही कुछ महिलाएं बैठी हुई थी। मंदिर में ताला लगा हुआ था। जबरदस्ती मंदिर की चाबी महिलाओं से छीन अंदर गया और सभी मूर्तियों को फेकतें हुए शाली ग्राम की मूर्ति सहित अन्य कई छोटी-छोटी मूर्तियां उठा फरार हो गया। ग्रामीणों की बात माने प्राचीन मंदिर होने के नाते मूर्तियां कीमती पत्थर की थीं। ग्रामीणों द्वारा शिक्षक अखिलेश मिश्रा की खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जय नारायण राम का कहना है कि शिक्षक द्वारा मंदिर मूर्ति उठाने के मामले की जानकारी नहीं है। अभी तक ग्रामीणों द्वारा इस तरह का आवेदन नहीं मिला है।
मंदिर से शालिग्राम की मूर्ति सहित कई छोटी-छोटी मूर्तियां गायब
विज्ञापन