सीओ ने कोविड का दोनों खुराक ले लिया है तब भी हुएं कोरोना पाज़ीटिव
छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। लगातार लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को मशरक सीओ समेत पानापुर थाना के विजौली,कोन्ध भगवानपुर, सहाजिपुर थाना के मौजे गांव,मशरक थाना के चैनपुर चमरिया,अरना गांव से एक एक व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले सप्ताह पहले पीएचसी प्रभारी और पत्नी के साथ जजौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।इस खबर के सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। मशरक प्रखंड क्षेत्र में लगातार इजाफा हो रहें कोरोना संक्रमित मरीजों को देने के लिए पीएचसी मशरक में मामूली दवाएं विटामिन सी और एजीथार्ल भी उपलब्ध नही हो पा रही है।
वही जिलाधिकारी सारण कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर प्रतिदिन अफसरों के साथ विडियो क्रानफेसिग की जा रही है। पिछले कोरोना काल में सीओ ललित कुमार सिंह के कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी जिसका उन्होंने बेहतरीन तरीके से निर्वहन किया था। फिलहाल संक्रमित होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।वही उन्होंने कोविड का दोनों टीका ले लिया है। गौरतलब हो कि मशरक के पीएचसी प्रभारी पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।जिसके चलतें पीएचसी बिना प्रभारी के ही दो एमबीबीएस चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है। वही पीएचसी में कोरोना जांच अभियान में शुक्रवार तक 20 कोरोना पाज़ीटिव अलग-अलग गांवों में निकलें हैं ।