जिलापार्षद सहीत थाने के तीन जवान संक्रमित
छपरा: इसुआपुर में कोरोना ने कहर ढा रखा है। अब तक के हुये जांच में लगभग 40 व्यक्ति कोरोना पोजेटिव मिले हैं.सीएचसी पर जांच में प्रतिदिन कोरेना संक्रमित मिल रहे हैं. पिछले 24 घण्टे में 22 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं .जिसमे जिलापार्षद के साथ साथ थाने के तीन जवान भी संक्रमित हो चुके हैं.जिससे थानाध्यक्ष सहित सभी स्टाफ में दहशत ब्याप्त हो गया है.वही स्टाफ की भी कमी हो गई है.
विज्ञापन
आलम यह है कि बतलते मौषम में सर्दी खाँसी जैसी बीमारी भी लोगों को डरा रही है। बावजूद लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.लोगों द्वारा नही मास्क लगाया जा रहा है नही दो गज दूरी का पालन किया जा रहा है.वहीँ बाजारों में अपार भीड़ कोरोना को बढ़ावा दे रही है. प्रखण्ड की सभी बाजारें रात 9 बजे तक खुल रही है.वही प्रशासन नींद में सोया हुआ है.