हसनपुरा: क्रॉप कटिंग के माध्यम से रबी फसल का होगा आकलन

0

परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शत्रुध्न साहू ने हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत पहुंच अपने समक्ष गेहूं फसल का क्रॉप कटिंग करवाया. यह फसल क्रॉप कटिंग लहेजी पंचायत के मंदरौली गांव निवासी संजय यादव के खेत में कृषि सलाहकार रामेश्वर यादव की उपस्थिति में किया गया. विभाग के रैंडम पद्धत्ति द्वारा उक्त जमीन का चयन किया गया. साथ ही गेहूं की खेत के रकबा में से 50 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल को रीबन द्वारा घेरा बांधकर कटाई शुरू की गई. क्रॉप कटिंग क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पांच-पांच किसानों के खेतों का किया जाना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने खेत का नक्शा, खेसरा, रजिस्टर, आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोये गए गेहूं के बीज के बारे में जानकारी ली. क्रॉप कटिंग के बाद थ्रेसर मशीन के मदद से 50 वर्ग मीटर के प्लाट के गेहूं को निकाला जाएगा. ताकि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं. मौके पर रंजीत यादव, रविकांत यादव, मंजेय यादव, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.