ब्रेकिंग न्यूज़ : बिहार में लॉकडाउन या नाईट कर्फ्यू पर सीएम नितीश शाम 6 बजे करेंगे घोषणा, हाई लेवल मीटिंग जारी

0

पटना : बिहार में लॉकडाउन लगेगा या कर्फ्यू, इस पर सीएम नीतीश कुमार की हाईलेवल मीटिंग जारी है। इस बैठक में सीएम नीतीश के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी बड़े अफसर मौजूद हैं। वहीं सभी जिलों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ चुके हैं। आज की बैठक में इस बात का फैसला किया जाएगा कि बिहार को कोरोना से बचाने के लिए सरकार क्या कदम उठाने जा रही है। इस पर सीएम नितीश शाम 6 बजे घोषणा करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में लगातार बिगड़ रहे हालात : राज्य में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं। दो दिन लगातार 6 हजार से ज्यादा पॉजिटिव के बाद पिछले 24 घंटे में न सिर्फ 8 हजार के करीब नए संक्रमित मिले हैं बल्कि इन्ही 24 घंटों में 34 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली है। ऐसे हालात को देखते हुए इस बैठक के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बड़ा फैसला ले लेगा, ये तय हो चुका है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में सीएम नीतीश की उच्चस्तरीय बैठक चल रही है।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना वायरस हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है. शनिवार को राज्य में अब तक के सर्वाधिक 7,870 नए मामले सामने आए. इसी दौरान राज्य में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के मिले 7,870 नए मामलों में पटना में सबसे अधिक 1,898 नए मामले सामने आए. इसके अलावा राज्य के गया में 610, भागलपुर में 322, मुजफ्फरपुर में 541, बेगूसराय में 326, पश्चिम चंपारण में 269, सारण में 256, मुंगेर में 255, सहरसा में 247, औरंगाबाद में 215, वैशाली 167 तथा पूर्णिया में 153 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.