परवेज अख्तर/सिवान : जिले में 24 घंटे के अंदर 128 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अप्रैल माह के 18 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 2000 के करीब पहुंच गया है। रविवार को एक कोरोना संक्रमित चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया प्राप्त जानकारी केे अनुसार पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया निवासी चिकित्सक को 15 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वजनों द्वारा पटना के निजी चिकित्सालय में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में शनिवार की देर शाम उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 44 तक पहुंच गया है।
जबकि कुल 1077 एक्टिव मरीज हैं। इधर जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक रविवार को जिले में कोरोना के 128 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6186 हो गई है। हालांकि अबतक 5065 संक्रमित मरीज इस वैश्विक महामारी को मात देकर पूरी तरह से स्वास्थ्य हो चुके हैं। जिले में सदर अस्पताल, सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड की जांच की गई। उनमें सबसे ज्यादा मरीज सदर अस्पताल में मिले। सदर अस्पताल में 56, मैरवा में 18, रघुनाथपुर में 16, बड़हरिया में छह, गोरेयाकोठी में सात, आंदर, बसंतपुर व हसनपुरा में पांच-पांच, नौतन में चार, भगवानपुर हाट में तीन तथा पीएचसी व एसडीएच महाराजगंज तथा लकड़ी नबीगंज में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। जबकि विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 109 तथा रैपिड एंटीजन किट द्वारा 1027 सैंपलों की जांच की गई। जबकि 507 सैंपलों को कलेक्ट कर आरएमआरआई में जांच के लिए भेज दिया गया।