सिवान: नगर परिषद के सफाई कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर, गंदगी

0
hadtal

मांगे नहीं माने जाने से हैं अनिश्चित हड़ताल पर

परवेज अख्तर/सिवान: अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मी दूसरे दिन भी हउ़ताल पर रहे. जिससे शहर का कचरा मंगलवार को नहीं उठ सका. इसके बाद शहर के प्रमुख चौक चौराहा सहित गलियों में कूड़ा का अंबार लग गया. मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार गोड़ ने की माने तो सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मूलभूत सुविधाओं के लेकर मांगपत्र इओ व डीएम को सौंपने के बाद भी कोई अमल नहीं किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि कोरोना काल में सभी कर्मी जान जोखिम में डाल काम करते है. कर्मचारियों को सुरक्षा किट, कोरोना भत्ता, जीवन बीमा, अन्तर वेतन(एरियर) का भुगतान, प्रोमोशन का लाभ, वेतन बढ़ोतरी तक भी नहीं किया जाता है. आरोप लगाया कि कर्मियों के साथ कुछ वार्ड पार्षद व चेयरमैन गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करते है. इसको लेकर सफाई कर्मियों ने सोमवार को वार्ड-35 के पार्षद सोनू सिंह का पुतला भी फूंका था.  अध्यक्ष ने बताया कि जबतक 10 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया जायेगा, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.