सिवान: डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं कोविड केअर सेंटर महराजगंज का डीएम ने की समीक्षा

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार को जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं कोविड केअर सेंटर महराजगंज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, अनुमंडलीय अस्पताल महराजगंज एवं कोविड केअर सेंटर जीएनएम पैरामेडिकल इंस्टिच्यूट महराजगंज में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रतिनियुक्त चिकित्सक, कर्मियों का रोस्टरवार जानकारी प्राप्त करते हुए कोविड अस्पतालों में अद्यतन उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जायजा लिया. उन्होंने कोविड केअर सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ सुजाता को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का दायित्व का भी निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस संबंध में उपाधीक्षक सदर अस्पताल को पत्र जारी करने का निदेश भी दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की गंभीर स्थिति में बिना देर किए हुये अविलंब ईलाज के लिए पटना रेफर करने की समुचित व्यवस्था किया जाय. कोविड अस्पतालों में कोई भी दवा, जीवन रक्षक सामग्री के अभाव में आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने कोविड अस्पतालों में विधि-व्यवस्था हेतु अनुमंडल पदाधिकारी महराजगंज को निदेशित किया. जिलाधिकारी ने आमलोगों से अपील की है कि यदि आप को कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण महसूस हो तो बेहिचक इन अस्पतालों में जाकर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. आपकी कोरोना जांच इसी केंद्र पर कर दी जाएगी. विशेष जानकारी के लिए जिला हेल्पलाइन संख्या-18003456609 तथा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06154 242000 पर संपर्क की बात कही.