सिवान: राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत को रिहा करे सरकार

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: पिछले दिनों एआईएसएफ बिहार के आह्वान पर पूरे राज्य में शैक्षणिक संस्थानों के बंदी के खिलाफ एआईएसएफ द्वारा प्रदर्शन किया गया था. जिसमें एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार को खगड़िया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. एआईएसएफ सीवान के जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि कोरोना काल में शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है, जबकि बिहार के बाद अन्य पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में रैली-नेताजी के भाषण-रोड शो जारी हैं. कुछ राज्यों के अंदर पंचायत चुनाव जारी हैं. बिहार भी खुद पंचायत चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. कुंभ के आयोजन हो रहे हैं. सिनेमा हॉल एवं बसें कुछ प्रतिबंध के साथ चलाए जा रहे हैं तो फिर शैक्षणिक संस्थानों को क्यों बंद किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शैक्षणिक संस्थानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर खोलने के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार के अतिरिक्त दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर खगड़िया जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल को पहले लापता कर दिया और पुनः 16 को नौगछिया जेल में भेज दिया गया था. एआईएसएफ सीवान ने इसके उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल भी भेजा था. जिसमें बिहार सरकार से यह मांग गया था कि खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन से गिरफ्तार एआईएसएफ राज्य रजनीकांत समेत तीन लोगों को बिना शर्त एवं ससम्मान रिहा किया जाए और शैक्षणिक संस्थानों को गाइडलाइंस के तहत फिर से खोला जाय. नहीं तो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे राज्य में पुनः आंदोलन होगा.