छपरा: थानाध्यक्ष मशरक ने कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए बाजार क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बाजार क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल बल के घूम घूम कर आम लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता का प्रचार प्रसार किया। मौके पर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमण के मामलो में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए कोविड -19 संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने हेतु थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग एवं कोविड -19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु माईकिंग कराकर आम नागरिकों को मास्क पहनने, ज्यादा भीड़ एकत्रित नही करने एवं आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने हेतु प्रचार – प्रसार किया गया तथा साथ शाम में पेट्रोलिंग से सभी दुकानों को बंद करने का आदेश की जानकारी दी गई वही आवश्यक वस्तुओ के दुकानदारों को बताया कि वे बिना मास्क लगाएं समान नही बेचेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि अपने – अपने घरों में ही रहें , केवल आकस्मिक परिस्थिति में ही बाहर निकलें । मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो – गज की दूरी रखें ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें । आपके सहयोग से हमसब मिलकर इस वैश्विक महामारी से डटकर लड़ेगें एवं जीतेंगें ।