नौतन के अंगौता गांव में भूमि विवाद मामले में चला ईंट पत्थर

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गांव में शुक्रवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर के बाद तोड़ फोड़ किये जाना का समाचार प्रकाश में आया है. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों को शांत कराते हुए कागजात की मांग की. वहीं पुलिस के आने के बाद दुबारा तनाव बन गया. जिसे देखते हुए दुबारा पुलिस को घटना स्थल पर पहुंच कर शांत करना पडा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही एक पक्ष के रामनरेश बैठा थाने में आवेदन देकर करवाई करने की मांग किया है. कहा है कि हमारे गांव के भरत साह चार पांच अज्ञात लोगों के साथ नाजायज मजमा बना कर गाली गलोज देते हुए ईंट पत्थर से हमला कर घर में बंधक बाना दिया. घर के आगे रखे बखार व प्लान तोड़ फोड़ कर गिरा कर फेंक दिया. घर के बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दिया गया. जिसे लेकर दो बार पुलिस हस्तक्षेप कर चुकी है. उसके बाद हमलोग घर से बाहर निकल पाये. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है.