परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर-जयजोर मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात आंदर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कंटेनर से चार सौ कॉर्टन देसी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस को देख कंटेनर के साथ चल रही दो अन्य गाड़ियों पर सवार धंधेबाज भागने में सफल रहे। इस संबंध में बताया जाता है कि जब्त की गई कंटेनर (यूपी 14 डी.टी 0248) में चार सौ कॉर्टन शराब गोवा विस्की 180 एमएल का जिसकी संख्या 1920 बोतल थी। इस कंटेनर गाड़ी पर दिखावे के लिए पुराना सोफा सेट, बड़ा बक्सा, रजाई गद्दा एवं लहसुन-प्याज को लोड कर दिया गया था और इसके नीचे शराब रखा हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंदर थानाध्यक्ष विनय कुमार को मोबाइल पर उनके स्पाई का फोन आया कि आंदर के तरफ भारी मात्रा में शराब जा रहा है। थानाध्यक्ष अपने चालक के साथ पहुंचकर उक्त कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली। इसी बीच दूसरे रास्ते से शराब के धंधेबाज शराब से भरी अपनी दो गाड़ियां आल्टो एवं ब्रेजा लेकर भागने में सफल रहे। वहीं दूसरी ओर असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लोहगाजार गांव स्थित मध्य विद्यालय के पीछे से 40 बोतल देसी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार पिता-पुत्र लोहगाजर निवासी वेद प्रकाश गुप्ता एवं नरेंद्र गुप्ता बताया जाता है।
सोफा सेट लोडेड कंटेनर से चार सौ कार्टन देसी शराब बरामद
विज्ञापन