- मृदुभाषी के नाम से सिवान शहर में चर्चित थे फुलेना बाबू
- लंबे समय से हार्ट रोग का चल रहा था इलाज
परवेज अख्तर/सिवान: मरने वाले मरते हैं लेकिन फना होते नहीं वो हकीकत में कभी हमसे जुदा होते नहीं ! सिवान शहर में मृदुभाषी के नाम से एक अलग पहचान बनाने वाले शेख मोहल्ला निवासी अब्दुल रशीद साहब उर्फ फुलेना बाबू(83 वर्ष) का निधन हार्टअटैक से हो गया है।जैसे ही उनके निधन की सूचना शनिवार की अल सुबह शहरवासियों को लगी तो शोक की लहर दौड़ पड़ी।उनके दरवाजे पर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों का जमावड़ा लग गया। बतादें कि फुलेना बाबू लंबे समय से हार्ट रोग से ग्रसित थे।
जिनका इलाज पटना व दिल्ली के कई चर्चित अस्पताल में चल रहा था। वे अपने पीछे एक हरा भरा परिवार छोड़ गए।उधर वैश्विक महामारी के मद्देनजर शासन व प्रशासन के गाइडलाइन के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए परिजनों के साथ मोहल्ला वासियों ने शहर स्तिथ कब्रिस्तान में बाद नमाज जोहर ,सुपुर्द ए खाक कर दिया।उधर उनके दिवंगत आत्मा के शांति के लिए कई सामाजिक, तथा कई गणमान्य लोगों ने परम पिता परमेश्वर से कामना की है।