शव पहुंचते ही गांव के लोगों ने किया विरोध
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया गांव में रविवार को एक व्यक्ति के कोरोना से मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पोजेटिभ पाए गए थे. उनका इलाज सदर अस्पताल में चला. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने कोविड सेंटर महराजगंज भेज दिया. कोविड सेंटर पर स्तिथि नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पत्नी शव को लेकर गांव पहुंची.
गांव पहुंचते ही लोगों में दहशत कायम हो गया तथा लोग शव गांव के आसपास नहीं जलाने का विरोध करने लगे. ग्रामीण यह कहने लगे कि शव को अन्यत्र जलाया जाय. गांव के लोग कह रहे थे कि शव को जिले से कही बाहर जलाया या दफनाया जाय. इधर गांव के लोग तथा परिजन नहीं आने से मृत व्यक्ति की पत्नी खुद घर से निकलकर पति को कंधा देने के लिए निकल गई. पत्नी अपने पति के शव को गांव के ही शमसान घाट पर जलाने के लिए जिद पर अड़ गई. पत्नी के इस साहस को देख कर गांव वाले भी जुटने लगे. तथा आपसी सहमति के बाद गांव के चार लोगों ने शव को कंधा दिया. तथा गांव के ही शमसान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया.