सिवान: सोमवार तक 1951 में 1575 मरीजों का किया जा चुका था फॉलोअप

0
siwan ke DM amit kumar

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत मरीजों की वर्तमान स्थिति एवं होम आइसोलेशन में कोविड प्रभावित मरीजों के फॉलोअप की अद्यतन जायजा लिया. जिलाधिकारी द्वारा कोविड मरीजों का दुरभाष के माध्यम से की जानेवाली फॉलोअप के बारे में जिला तकनीकी पदाधिकारी, कृति धमीजा ने बताया कि जिला में कुल तीन कॉल सेंटर द्वारा यह कार्य का संपादन किया जा रहा है. सोमवार अपराह्न तीन बजे तक जिला के कुल उन्नीस सौ इक्यावन मरीजों में से पंद्रह सौ पचहत्तर मरीजों का फॉलोअप किया जा चुका है. इनमें से मात्र पांच लोगों में लक्षणात्मक संकेत पाए गए हैं. अच्छी खबर यह है कि सभी लोग भौतिक सत्यापन के दौरान अच्छे स्थिति में थे और सभी लोगों द्वारा होम आइसोलेशन में रह कर कोरोना की मात देने में अपनी प्रतिबद्धता जताई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिलाधिकारी द्वारा डीसीएचसी में दवाओं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता पर नोडल पदाधिकारी डॉ सुजाता ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है. वर्तमान में ऑक्सीजन के पचासी सिलेंडर भरे हुए अवस्था मे अस्पताल में मौजूद हैं. प्रतिदिन खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को शाम में भर दिया जाता है. इस समय अस्पताल में कुल छियालीस मरीज भर्ती है. भर्ती मरीजों को चिकित्सकों द्वारा सतत निगरानी एवं अनुश्रवण की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस मरीजों के ऑक्सीजन लेबल को बनाये रखने, सही समय पर मरीजों को दवाइयां देने तथा चिकित्सकों द्वारा लगातार मरीजों के सुरक्षित संपर्क के माध्यम से निरीक्षण पर होना चाहिए.

उन्होंने सिविल सर्जन को अगले पंद्रह दिनों का सौ बेड के हिसाब से अस्पताल में आवश्यक दवाओं का स्टॉक बनाये रखने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने डॉ सुजाता को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर का अस्पताल में बेहतर उपयोग करने का भी सुझाव दिया गया. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर को डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति से समन्वय स्थापित करते हुए निजी एवं सरकारी अस्पतालों के अलावे आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन में इलाजरत लोगों के लिए भी ऑक्सीजन की उपलब्धता बरकरार रखने का निदेश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर तथा महराजगंज, डीसीएचसी के नोडल पदाधिकारी डॉ सुजाता, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.