छपरा: मशरक थाना पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, 25 का कटा चालान

0

छपरा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण मामलों के बीच सोमवार की शाम मास्क चेकिंग अभियान के तहत कड़ी चेकिंग की गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ तरैया मोड़ पर पहुंचकर बिना मास्क लगाए लोगों को घूमते देखा तो उन्हें रोककर उनसे घूमने का कारण पूछा। सही न बताने पर उनके चालान काटे। कुछ को चेतावनी देकर मास्क देकर घर पर रहने को कहा। लोगों को सख्त हिदायत भी दी। इस दौरान पुलिस दुपहिया वाहनों, टेम्पो व बस जैसे यात्री वाहनों, निजी चार पहिया वाहनों तथा पैदल यात्रियों का भी मास्क चेक किया तथा बिना मास्क पहनने वालों से पचास रुपये का जुर्माना ले उन्हें मास्क दिया। पुलिस बिना मास्क वालों को कोविड-19 के मानकों का पाठ पढ़ा उन्हें हमेशा मास्क पहनने की नसीहत भी दे रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान पुलिस ने लोगों को बताया कि खुद तथा समाज को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए जरूरी है कि हम हमेशा मास्क का उपयोग करें। मौके पर जागते रहो मशरक से थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मास्क के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का संकट चरम पर है टला नहीं है। इसलिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क का नियमित उपयोग करें तथा मास्क पहन ही घरों से बाहर निकले।हमारी कोशिश है कि आप सदा सुरक्षित रहे। मौके पर सीआई महेंद्र राम ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के मास्क चेकिंग किया गया जिसमें 25 लोगों को बिना मास्क पहनने पर 1250 रुपया फाइन किया गया और सभी को एक एक मास्क दिया गया।