परवेज अख्तर/सिवान: सिवान ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा लगातार सदर अस्पताल के खिलाफ मुहीम चलने के बाद मंगलवार को भाकपा माले की टीम जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, माले नेता जयशंकर पंडित, आइसा नेता विकाश यादव, गौतम पांडे के नेतृत्व में सदर अस्पताल सीवान का निरीक्षण किया. जांच के बाद विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल की हालात काफी खराब है. अस्पताल में वेंटिलेटर तो है लेकिन वेंटीलेटर चलाने वाला स्टाफ नहीं है. आइसीयू तक बंद पड़ा है. अब बात करने के बाद आइसीयू को चालू करने की तैयारी चल रहा है. ऑक्सीजन तो है लेकिन मरीजों को नहीं मिल रहा है. सदर अस्पताल के 25 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है.
जिससे स्टाफ की व्यापक कमी है. सरकार की तरफ से अस्पतालों में कोई व्यस्था नहीं किया जा रहा है. अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है. सदर अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है. कोविड सेंटर के नाम पर महराजगंज में एक अस्पताल चल रहा है. जिसमें सीवान से भी मरीज को रेफर किया जा रहा है. सरकार सिर्फ लंबी बात कर रही है, लेकिन इस महामारी में जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है. स्वस्थ मंत्री के पास कई बार कॉल किया गया, लेकिन बात नहीं हुई. विधायक अमरजीत कुशवाहा से सरकार से मांग किया है कि वेंटिलेटर को चलाने के लिए स्टाफ को तत्काल बहाल किया जाए, और ऑक्सीजन की भी भरपूर व्यवस्था किया जाए.