हसनपुरा में घायल व्यक्ति की इलाज के लिए गोरखपुर जाने के दौरान मौत

0
Dead Body

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के अरंडा निवासी व घायल 52 वर्षीय जमालुद्दीन अंसारी की मंगलवार की संध्या इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान मौत हो गयी.घटना के पश्चात परिजनों में चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सभी दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे. गौरतलब हो कि बिते सोमवार को मृतक अपने रिश्तेदारी सिसवन के चांदपुर में किसी का इंतकाल हो गया था. जहां मृतक अपने पत्नी व पुत्र के साथ अपने रिश्तेदार के जनाजे में शिरकत होने गए हुए थे. तभी चांदपुर से घर लौटते वक्त सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 पर रामपुर गांव के समीप बीते सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक नीलगाय बाइक पर कूद गयी थी. जिससे तीनों बाइक सवार घायल होकर जमीन पर बेहोश हो गये थे. जहां घायल व पुत्र चांद ने बताया कि जब होश आया तो मालुम हुआ कि हमलोग घायल है. इस घटना के बारे में अपने घर पर सूचना दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां घर के लोग उक्त स्थल पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने एडमिट न करते हुए स्थिति चिंताजनक देख सीवान भेज दिया था. उसके बाद परिजन सीवान ले गए थे. इस सड़क दुघर्टना में चांद की हल्की चोट लगी थी. जबकि पिता जमालुद्दीन अंसारी को गंभीर चोट थी. जहां सीवान में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि मृतका के पत्नी अजरा खातुन को हाथ की कलाई टूटी है, और सीने में चोट लगी है. जहां इलाज चल रहा है. मृतक काफी मिलनसार व कुशल प्रवृति के थे. मृतक के पांच पुत्र व एक पुत्री है. जिसमें दो पुत्र अभी अविवाहित है. मृतक राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. इस घटना को लेकर परिजन सहित आस-पड़ोस में शोक की लहर है.