समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे चौक स्थित केनरा बैंक की शाखा में गुरुवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिन दहाड़े धावा बोलकर एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिया। घटना 11 बजकर 10 मिनट की बताई बजे की है। तीन की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे और सभी कर्मियों को पिस्टल की नोंक पर कब्जे में ले लिया। जबकि दो बदमाश बैंक शाखा के प्रवेश द्वार पर खड़े थे। किसी का चेहरा पहचान में न आए, इसलिए बदमाशों ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। कैश काउंटर से रुपये लेने के बाद सभी बाइक से समस्तीपुर की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों को जानकारी तब हुई जब बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना सार्वजनिक की। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी घटना की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस के सभी सीमाओं को सील कर गश्त तेज कर दिया है। आने जाने वाहनों की जांच की जा रही है। शाखा प्रबंधक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि 1 लाख 80 हजार रुपये की लूट हुई है। सदर डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी।
ग्राहक के रूप में घुसे अपराधी
बांदे चौक स्थित एक कामर्शियल मकान के दूसरे तल पर केनरा बैंक की शाखा संचालित की जा रही है। ग्राउंड फ्लोर में कई दुकानें हैं। हर रोज की तरह सुबह दस बजे बैंक शाखा खुली। सभी कर्मी अंदर गए और काम काज करना आरंभ किया। करीब एक घंटे बाद 11 बजे तीन की संख्या में सशस्त्र बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश कर गए। कर्मियों ने समझा कि कोई ग्राहक है। अंदर घुसते ही अपराधियों ने अपने कमर से पिस्तौल निकाली और वहां मौजूद चार कर्मियों को पिस्टल की नोंक पर कब्जे में ले लिया। घटना के वक्त बैंक शाखा के अंदर करीब एक दर्जन उपभोक्ता भी थे। सभी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने कैश काउंटर से 1 लाख 80 हजार लूट लिए। करीब पांच मिनट के अंतराल में घटना को अंजाम देकर बाइक से समस्तीपुर की ओर भाग निकले। अपराधियों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।