परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोरोना जैसे आपदा से जंग लड़ने के लिए प्रखंड के बखरी पंचायत मुखिया रूपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने अपने निजी कोषों से करीब दर्जनभर ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी की है. इस संदर्भ में मुखिया श्री सिंह ने कहा कि बखरी पंचायत के अलावा प्रखंड के किसी भी पंचायत में कोरोना से संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क रूप से ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस आपदा जैसी घड़ी में ऑक्सीजन मिलना चुनौतीपूर्ण कार्य है. ऑक्सीजन के अभाव में आए दिन लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे हैं.
ऑक्सीजन के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों के लोग चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद कहीं भी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. जिससे ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं. कोरोना भयानक रूप ले लिया है और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. यह देख कोरोना से लड़ने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी की गई है. यह सिलेंडर उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाई गई है. इस दौरान अजीत सिंह, दानिश खान, राजनीश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, दुलर साह, मुंद्रिका बैठा,सुरेंद्र भगत आदि लोगों ने इस कार्य में मुखिया के सहयोग में लगे हुए है. वहीं मुखिया ने पंचायत वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए अपील की है.