परवेज अख्तर/सिवान :- गंदगी त्रस्त से बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर, महम्मदपुर, चांप, कन्हौली आदि के ग्रामीणों ने सोमवार को समाहरणालय समक्ष धरना दिया। धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना था कि इन तीनों गांवों के बीच मुर्गी फार्म रहने से काफी गंदगी फैल रही है। इसके दुर्गंध से यहां रहना मुश्किल हो गया है और यहां महामारी फैलने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इसका विरोध करने पर फार्म के मालिक द्वारा धमकी दी जाती है और मारपीट की जाती है। साथ ही पूर्व प्रमुख वर्तमान पंचायत समिति सदस्य फहीम आलम पर झूठा मुकदमा फर्म मालिक द्वारा दर्ज करा दिया गया है जिससे हम ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरने पर बैठने वालों में फहीम आलम, बिंदेश्वरी प्रसाद, छोटेलाल यादव, विजय यादव, हरेराम पंडित, इंदल कुमार, दीपक कुमार,अमरजीत कुमार, अनिल यादव आदि शामिल थे।
बड़हरिया के लोगों ने गंदगी से त्रस्त होकर धरना के माध्यम से उठाई आवाज
विज्ञापन