परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी के पंच मंदिर के समीप उत्तर दिशा में स्थित एक भूमि को ले गुरुवार की शाम हुये विवाद में दो दबंग गुट आमने-सामने हो गए. दोनों गुटों के बीच झड़प के बाद जमकर मारपीट हो गई. जिसमें राजद के जिला संगठन सचिव व सिसवन थाना क्षेत्र के ट्रेनवा माधोपुर निवासी शशिभूषण राय घायल हो गये. सूचना मिलते ही चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच व दोनों गुटों को शांत कराया. इसके साथ ही राजद नेता वाले गुट से दो राइफल व एक दोनाली बंदूक को भी जप्त कर लिया. चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि एक पक्ष के एसबी राय गुरुवार के दिन भूमि पूजन करा रहे थे.
इसी दरमियान चैनपुर निवासी दिनेश लाल उर्फ लाली यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे व भूमि पूजन व निर्माण कार्य कराने से मना किया. तब दोनों गुटों में जमकर बहस बाजी हो गई और देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गई. मौके से हथियार को जब्त कर मामले की जांच की जा रही. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. राजद नेता एसबी राय ने आवेदन में कहा है कि मैं अपने जमीन पर भूमि पूजन व नींव खोदाई कार्य करा रहा था. तभी लाली यादव रगदारी मांगने के नियत से हमारे ऊपर हमला बोल दिये. लाली यादव ने आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरे निजी जमीन में एसबी राय हथियार से लैस अपराधियों के साथ जबरन कब्जा करने के नियत से नींव खुदवा रहे थे. जब हम लोगों ने मना किया तो हवाई फायरिंग व मारपीट शुरु कर दी. उसके बाद ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मेरी जान बची.