परवेज अख्तर/सिवान : जागरण जीनियस अवार्ड के मुख्य अतिथि कांतेश मिश्रा ने सोमवार को टाउन हॉल में उपस्थित मैट्रिक और इंटर पास बच्चों को कैरियर संबंधी कई टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने कहाकि जिन बच्चों ने मैट्रिक और जिन्होंने इंटर पास कर लिया है वे अब यहां से नई पारी की शुरुआत करेंगे। स्कूल लाइफ और कॉलेज लाइफ से आगे निकल कर अब उन्हें कैरियर बनाने के लिए फोकस करना है इसलिए मन में बिना संकोच के बेझिझक अपने प्रश्नों को अपने शिक्षक, अभिभावक के समक्ष रखें ताकि उन्हें इसका समाधान मिलेगा। जिसने भी संकोच किया है वह पीछे की तरफ बढ़ता गया है। इसलिए कैरियर के प्रति पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने बच्चों को देख अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहाकि इन्हें देख कर उन्हें अपनी स्कूल लाइफ याद आती है। बच्चों को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे स्कूल में बिताए गए हर पल फिर से ताजा हो गए। वहीं एएसपी ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से भी बच्चों को पूर्ण सहयोग करने की अपील की। उन्होंने वर्तमान समय में देश दुनिया में घटित हो रही ताजा घटनाओं के बारे में बच्चों को अवगत कराने की अपील मंच से की। एएसपी ने बच्चों से कहाकि वे बेझिझक उन्हें कॉल कर किसी तरह की जिज्ञासा हो तो उसके बारे में जिक्र करें। उन्होंने दैनिक जागरण परिवार को इस तरह के आयोजन के लिए भी धन्यवाद दिया। वहीं मंच पर उपस्थित सभी प्रायोजकों ने भी दैनिक जागरण परिवार को धन्यवाद दिया।
नई पारी की शुरुआत में मन में संकोच ना करें बच्चे : एएसपी
विज्ञापन