सिवान: जिले के आंदर थाना के दाहाबारी गांव में शुक्रवार को दो पट्टीदारों में रुपये के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में चचेरे भाई की पीटकर हत्या कर दी। बीच बचाव करने आए तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान दाहाबारी गांव निवासी 45 वर्षीय विक्रमा यादव के रूप में हुई। घायलों में किशुनदेव, कमलावती देवी एवं अनूप यादव शामिल हैं।
विदेश भेजने को खर्च हुए पैसों को लेकर विवाद
विक्रमा के भाई चंद्रमा यादव ने बताया कि मेरे भाई ने किसी के माध्यम से अपने चचेरे भाई उमेश यादव के पुत्र डिंपल यादव को विदेश भिजवाया था। डिंपल एक महीने बाद ही घर वापस आ गया। इसके बाद गुरुवार की रात विक्रमा ने उमेश से विदेश भेजने के दौरान खर्च हुए रुपयों की मांग की तो दोनों के बीच मारपीट होने लगी। गांव के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया।