परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया- जामो मुख्य मार्ग की जर्जरता और मुख्यालय में सुलभ शौचालय नही रहने के कारण हो रही आम जनता के परेशानी को लेकर राजद नेता जकरिया खान की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक दुकानदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कि गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड और जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा दोनों समस्याओं का समाधान अब तक नही किया गया है। जबकि विगत दो वर्षों से बड़हरिया-जामो सड़क की जर्जरता ठीक करने और बड़हरिया में शुलभ शौचालय के निर्माण करने की मांग की जा रही है। बैठक में आगामी 18 जुलाई को दोनों समस्याओं के समाधान के लिए हो रहे नजर अंदाज के खिलाफ जामो रोड के नूरा छपरा गाव के समीप जनतांत्रिक तरीके से सड़क जाम कर आंदोलन किया जाएगा तथा सड़क पर धान की रोपनी सड़क पर की जाएगी। राजद नेता ज़करिया खान ने कहा कि इस संबंध में प्रखंड प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में नूरा छपरा, सुरहिया, बड़हरिया, महबूब छपरा, खानपुर सहित तमाम गांवों के ग्रामीण भाग लेंगे। बैठक में राजद नेता एजतेशामुल हक सिद्दीकी, प्रो. रजी अहमद, संजय गिरि, विकास यादव, लाल मोहर यादव, संतोष यादव, रमाशंकर यादव, चुली खान, सद्दाम खान, नामाजुद्दीन खान, नजरे इमाम खान, डब्लू खान इकरामुल हक, विपिन शर्मा, अशोक सिंह, जोतिष पंडित, शंभू गुप्ता, राज किशोर यादव, लक्की बाबू, अडवाणी, नजरुल हक अंसारी, भीम राम, इम्तेयाज अहमद मौजूद थे।
बड़हरिया में सुलभ शौचालय व सड़क जर्जता को ले 18 जून को होगा जोरदार प्रदर्शन
विज्ञापन