परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सराय थाना क्षेत्र के वैशाखी मुख्य मार्ग पर शनिवार को दो बसों की बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बसों में सवार तकरीबन आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. संयोगवश इस दुर्घटना में कोई जान माल की क्षति नहीं हुयी. दो बसों की जोरदार टक्कर के पश्चात आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण बच बचाव करने को ले घटना स्थल पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया. घायलों में गोलु कुमार, इंद्रजीत सिंह, शिवबली महतो, राजू सिंह, आर्यन कुमार, अरुण कुमार जो कि सभी छपरा के निवासी है.
मामूली रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सराय पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया. बताया जाता है कि एकमा से चल कर दिल्ली और सीवान से खुलकर पटना को जाने वाली दो बसे यात्रियों से भरकर तेज रफ्तार में जैसे ही बैशाखी पहुंची की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में दोनों ही बसों को काफी नुकसान हुआ है. भगवान का शुक्र था कि इंसानी जिंदगी बच गयी. कोरोना की वजह से बस में बहुत ज्यादा यात्री नही थे. दोनों ही बसों में बैठे अन्य सभी यात्री सकुशल है.