छपरा जिले के दाउदपुर निवासी बताया जाता है युवक
परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 04005 लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर चढ़े एक युवक की शनिवार की सुबह करीब 10:10 करंट लगने से मौत हो गई. इस कारण करीब एक घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. मृतक की पहचान छपरा जिले के दाउदपुर निवासी आशीष कुमार सिंह के रूप में हुई. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जीरादेई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 04005 लिच्छवी एक्सप्रेस खड़ी हो रही थी. इसी दौरान एक युवक तेज गति से आकर उक्त ट्रेन के इंजन संख्या 30277 के छत पर चढ़ गया और ओएचई वायर के संपर्क में आ गया.
जिससे उसे जोरदार करंट लग गया. सूचना पर घटनास्थल पर टावर वैगन पहुंची तथा पावर ब्लॉक लेकर इंजन से उक्त युवक को उतारा गया और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद 10:55 बजे ट्रेन रवाना किया गया. वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घायल आशीष कुमार सिंह को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया.