राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
राजद के पूर्व सांसद डॉ.मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद जिले के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी. बताया जाता है कि सांसद का निधन 30 अप्रैल को तड़के रात्रि दो बजे के आसपास इलाज के दौरान हो गया. वे कोरोना से संक्रमित थे, तथा उनको इलाज के लिये दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
निधन पर रादज जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडे, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, लीलावती गिरि, राजद नेता हरेंद्र सिंह सहित अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों में शोक की लहर है. पूर्व मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी व जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि जिले की जनता अपने प्रिय साहब को अंतिम समय तक एक झलक देखने के लिये बेताब थी.
परंतु कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया. उनका जाना जिला तथा पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति है. राजद के लिये स्व मो शहाबुद्दीन मेरूदंड थे. हमेशा सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास करते थे. वे विकास पुरूष के नाम से इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगे.