जिलाधिकारी ने दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने सोमवार को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी की आने की खबर पाकर कर्मियों में हड़कंप मच गई. जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाई गई वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद लैब टेक्नीशियन महफूज आलम एवं टीका लगने के बाद लोगों से जानकारी लिया. मौजूद मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में नवजात शिशु के लिए किसी भी प्रकार का सीरप नहीं है. वही गर्भवती महिलाओं के लिए कैल्शियम, मल्टीविटामिन, गैस की दवा नहीं है. मारपीट में कटे फटे एवं चोट में दिए जाने वाले एक भी प्रकार की मलहम नहीं है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अस्पताल में एक भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है. एम्बुलेंस में केवल एक सिलेंडर लगा है. यहां पर हल्की चोट पर भी मरीज को रेफर कर दिया जाता है. रेफर करने पर एम्बुलेंस की सुविधा नहीं दिया जाता है. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा प्रभारी पवन कुमार मौजूद नहीं थे.बता दें कि इसके 15 दिन पहले सीएस ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. उस समय एक भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले. जिनका वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण निकाला गया है. इसके अलावे बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई इत्यादि बिंदुओं पर भी जांच किया. जांच के दौरान आलाधिकारी पारस नाथ राय, अस्पताल प्रबंधक अंजनी कुमार, लैब टेक्नीशियन महफूज आलम, डॉक्टर मुबारक अली, ऑपरेटर दिलीप कुमार, चालक हरि किशोर कुमार मौजूद रहे.