परवेज अख्तर/सिवान: कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसल की धान के बीज व पोषक तत्व योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए विभाग ऑनलाइन किसानों से आवेदन 10 मई तक स्वीकार करेगा. इस बीच आवेदन किए किसानों को विभिन्न तरह के बीज योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
विज्ञापन
प्रखंड के जेएसएस सह प्रभारी कृषि पदाधिकारी अभय मिश्र ने बताया कि खरीफ फसल की बीज योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं. पोर्टल पर आवेदन का लिंक खुला है. यह 01 अप्रैल से ही शुरू है. जो 30 अप्रैल तक योजनाओं के लिए आवेदन स्वीकार किए जाने का तिथि निर्धारित था. लेकिन किसानों के हित में एक बार कृषि विभाग द्वारा समय सीमा को बढ़ा कर 10 मई तक कर दिया गया है.