परवेज अख्तर/सिवान: सड़क हादसे में जहां एक ओर रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ जिले में नीलगाय भी सड़क हादसे की वजह बन रही हैं। आमतौर पर तेज रफ्तार बाइक चालक इनसे टकरा कर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।
विज्ञापन
नीलगायों की बढ़ती संख्या ने इस समस्या को और विकट बना दिया है। पहले यह प्रजाति खाली स्थानों व चंवरी इलाके में ही मिलती थी। जबकि अब यह आबादी वाले इलाके में भी रहने लगे हैं। जरा सी असावधानी नीलगायों की वजह से सड़क पर जानलेवा साबित हो रही है। इनकी वजह से कई लोग हादसे में असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं।