संदीप यति/सिवान:- सीवान सहकारी सुता मिल के 10 सदस्यों ने पटना में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह से की मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से सीवान सुता मिल के कर्मचारियों ने मंत्री को औगत कराया कि मिल को प्रबंधन द्वारा अघोषित बंद कर दिया गया और हम सब मजदूरों का वेतन नही दिया गया है ऐसे में हम सब मजदूर भुखमरी के कागार पर है। मंत्री जय कुमार सिंह ने सभी लोगो को आश्वाशन दिया कि जल्द ही सीवान सहकारी सुता मिल का कागज मंगाकर देख विचार करता हूँ की आप सभी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करता हूँ। मंत्री से मिलने के लिए सीवान सहकारी सुता मिल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रिंश उपाध्याय,पूर्व मंत्री विक्रम कुँवर, कर्मचारी यूनियन के सचिव लाल मोहम्मद,कर्मचारी यूनियन के कार्यालय सचिव शम्भू नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, सयुक्त सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, और निरंजन कुमार पटना पहुंचे।गौरतलब है कि मिल में 537 कर्मचारी है, जिनका बकाया वेतन लगभग 18 सालों से है।
पटना में उद्योग मंत्री से मुलाकात किये सहकारी सुता मिल के सदस्य
विज्ञापन