परवेज अख्तर/सीवन: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में अपराधियों ने बुधवार को शाम के समय एक युवक से 50000 छीन लिए. घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती में निकली स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच पुलिस से घटना की पूरी जानकारी ली. घटना की पूरी जानकारी लेकर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है. हालांकि अभी इसकी लिखित रिपोर्ट थाने में पिडित द्वारा नहीं दी गई है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने पिडित को पहले होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी. फिर थाने को एक रिपोर्ट देने का सुझाव दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है सिसवन प्रखंड के बिशुनपुरा गांव निवासी सत्यराम यादव 28 वर्ष जो चकरी बाजार में नाहर ढलाई के लिए लगा प्लांट में लेबर कांट्रैक्टर में काम किया था.
जहां से वे अपनी बकाया राशि लेकर रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल चले गए तथा खुद की तबीयत खराब रहने की शंका में अपनी कोरोना जांच कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी तथा घर भेज दिया. घर के लिए निकले सत्यराम जैसे ही टारी बाजार के बाईपास सड़क से मोटरसाइकिल लेकर जाने लगे की मीट मंडी के पहले खड़े पांच युवकों ने उन्हें घेर कर मारपीट करते हुए उनके पचास हजार रुपए लेकर भाग निकले. घटना के बाद अपने मोबाइल से युवक ने थाने को फोन किया तथा घटना के बारे में सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अपराधियों की शिनाख्त कर छापामारी शुरू कर दी है. वही छिनतई का शिकार युवक का रो रो कर बुरा हाल था.