परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को भी शहर की सड़कों पर निर्धारित समय के बाद आवाजाही बिल्कुल ही कम देखी गई। इस बीच जो बिना काम के बाजारों में घूमते मिले, उन्हें तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा टोक कर मास्क लगाने की लिए कहा गया। साथ ही बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत भी दी गई। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अब धीरे-धीरे लोग घरों में खुद को तालाबंदी करने की आदत डाल रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बेवजह या कुछ बहाना बनाकर शहर की सड़कों का नजारा देखने को व्याकुल हैं।
गुरुवार की सुबह सात बजे से 11 बजे तक लोग बाजारों में खरीदारी करते देखे गए। 11 बजते ही जिला प्रशासन के हरकत में आते ही तेजी से दुकानें बंद होने लगीं। इस दौरान शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर अधिकारी भ्रमण करते हुए नजर आए। वहीं पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों को सबक भी सिखाया। पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए लोगों को घर का रास्ता भी दिखाया। लॉकडाउन के चलते शहर के श्रीनगर सुदर्शन चौक, गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, मालवीय चौक, बाटा मोड़, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़, तरवारा मोड़, स्टेशन चौक, डीएवी मोड़ समेत अन्य सभी स्थानों पर प्रशासन की सख्ती के कारण सन्नाटा नजर आया।