छपरा: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति , बिहार ने जूम एप पर ऑनलाइन बैठक कर सभी जिला संगठन द्वारा सरकार को पत्र लिख कोविड 19 से संक्रमित हताहत पत्रकारों के परिजन को अन्य फ्रंट वारियर्स की तहत ही सहयोग राशि देने की मांग करने की सहमति बनी.जिसके तहत सारण जिला एबीपीएसएस की ऑनलाइन बैठक जिला संयोजक मनोकामना सिंह के अध्यक्षता में हुई. बैठक में ऑनलाइन शामिल बिहार संगठन इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बिहार में पत्रकारों को कोविड फ्रंट वारियर्स में शामिल कर टीकाकरण की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी.
बैठक में शामिल राष्ट्रीय कमिटी के अधिकारियों सहित सभी ने संक्रमण से मरने वाले पत्रकारों के परिजनों को कोरोना फ्रंट वारियर्स के लिए निर्धारित राशि देने सहित अन्य सुविधा देने की मांग ऑनलाइन पत्राचार कर करने का निर्णय लिया गया.बिहार प्रदेश के निर्देश के आलोक में अगली ऑनलाइन बैठक में जिला इकाई का पुनर्गठन करने पर सहमति बनी जिसके लिए जिला संयोजक मनोकामना सिंह को सक्रिय सदस्यों की एक सूची बनाने के लिए अधिकृत किया गया. ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव , राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह , बिहार अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार सिंह , जिला संयोजक मनोकामना सिंह , पत्रकार कुलदीप महासेठ , रंजन श्रीवास्तव , हरिकिशोर सिंह , नितेश सिंह सहित अन्य थे.