परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन का अनुपालन कराने के लिए गश्ती पर निकलें सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अलग-अलग बाजारों पर 9 दुकानों को लाक डाउन का अनुपालन नही करने पर दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ थाना क्षेत्र के ग्रामीण बाजारों पर जांच अभियान चलाया जा रहा था कि बहरौली बाजार पर 4 और बरवाघाट बाजार पर 4 और बंगरा बाजार पर 1 दुकान खुली अवस्था में पायी गई।
उनमें बहरौली बाजार स्थित सूरज किराना दुकान, रूपेश किराना, सुधा मिल्क पार्लर,रूपेश किराना, बरवाघाट बाजार पर अंसारी मुर्गा दुकान, प्रदीप कुमार शर्मा साइकिल दुकान,बिशु साह मिठाई दुकान, झगरू साह पान दुकान,बंगरा बाजार पर अदिति श्रृंगार एंव गिफ्ट दुकान शामिल है। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सभी 9 दुकानदारों पर लाक डाउन उल्लघंन का मामला दर्ज कर प्राथमिक दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष ने कहां कि सभी लाक डाउन के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। मास्क का इस्तेमाल करें और घरो पर रहने की कोशिश करें।