तरवारा के दीनदयालपुर राम जानकी मंदिर से चोरी की गई अष्टधातु की मूर्तियां बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर स्थित राम जानकी मंदिर से चोरी की गई अष्टधातु की मूर्तियों को पुलिस ने असांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित नहर से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राम जानकी मंदिर से बीते वर्ष मूर्ति चोरों ने मंदिर से राम जानकी लक्ष्मण हनुमान जी व राधे कृष्ण की मूर्ति की चोरी कर लिया था।इस मामले में मंदिर के पुजारी दिनेश्वर भारती द्वारा थाने में अज्ञात मूर्ति चोरों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। दीनदयालपुर बाजार के व्यवसायियों का आरोप था कि मूर्ति चोरी मामले में मंदिर के पुजारी दिनेश्वर भारती का भी हाथ है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर के पुजारी को 72 घंटे तक हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही।लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।लोगों का आरोप था कि जिला मुख्यालय में अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के सदस्यों से मंदिर के पुजारी की सांठगांठ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों के आरोप के बाद पुलिस ने कड़े रुख अख्तियार करते हुए पुजारी को हिरासत में लेकर 3 दिनों तक पूछताछ करते रहे। इस मामले में एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर पुलिस मूर्ति चोर गिरोह के सदस्यों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी किया गया। लेकिन पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी मूर्ति चोर गिरोह का कोई भी सदस्य हाथ नहीं आया। इस संबंध में एसआई मनोरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर असांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित नहर के पूर्वी किनारे खजूरही पुल 51के नीचे प्लास्टिक के बोरे में और श्रीराम की दो मूर्तियां पुलिस ने बरामद किया है।उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी दिनेश्वर भारती व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों के पहचान कर  लिया गया है।इसके बाद न्यायालय के आदेश के आलोक में मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों को सुपुर्द कर दी जाएगी।इस संबंध में इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अन्य तीन मूर्तियों को भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।