परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खलवां गांव में ऑक्सीजन लेवल कम होने से एक महिला की मौत हो गई. इसके पूर्व, प्रखंड क्षेत्र में ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि खलवां में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक महिला के ऑक्सीजन लेवल कम होने से मरने की पुष्टि हुई. मृत महिला पारस भगत की पत्नी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से गांव में लगभग पचास से ज्यादे लोग बीमार हैं. लेकिन कोई भी व्यक्ति या महिला डर के मारे जांच कराने नहीं जा रहे हैं.
पारस भगत की पत्नी भी कई दिनों से बीमार थी. लेकिन रविवार की सुबह उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई और उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिजन अफरा-तफरी में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मैरवां ले गए, जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल सीवान के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. वहीं चिकित्सकों ने मृत महिला के शव को पॉलीथिन में पैक कर बिना खोले वैसे ही अंतिम संस्कार करने का निर्देश दे दिया. चिकित्सकों की ऐसी बात सुनते ही कुछ परिजन किनारा करने लगे. मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.