- 18 वर्ष से अधिक उम्र के 155 लोगों को लगा टीका
- एंटीजेन जांच में एक नव विवाहित महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
परवेज अख्तर/सिवान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को कोविड-19 का टीका 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगना शुरू हो गया. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लड़का एवं लड़की में खुशी देखने को मिला. रविवार को कोविड-19 का रजिस्ट्रेशन दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने किया. टीकाकरण के दौरान टीका केंद्र का दौरा अंचलाधिकारी पारसनाथ राय ने निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे लाभार्थियों से स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी लिया. टीकाकरण के बाद लोग किसी प्रकार की समस्या नहीं हो उसके बारे में भी लोगो से पूछा. बता दें रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा पर 155 लोगो को कोरोना का टीका लगा. वही एंटीजेन 52 तथा आरटीपीसीआर 20 जांच हुई है. एंटीजेन जांच में एक नव विवाहित महिला पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव महिला कोल्हुआ गांव की है.