परवेज अख्तर/सिवान: जिले के केविड-19 के वैक्शीनेशन रफ्तार को बढ़ाने के लिये अब जेडएच यूनानी मेडिकल कॉलजे व दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में वैक्शीनेशन कराने का निर्णय जिला प्रशसन ने लिया है. इधर इसको अमली जामा पहनाने के लिये सोमवार को डीएम अमित कुमार पांडे अपने पदाधिकारियों की कुनबा के साथ दोनों स्थानों का निरीक्षण किया, तथा तय किया गया कि मंगलवार से दोनों मेडिकल कॉलेजों में 45 वर्ष से उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करा दिया जायेगा. इधर टीकाकरण से पूर्व मेडिकल कॉलेज के कमरों सहित स्थानों का चिन्हित किया गया, ताकि टीकाकरण कराने आने वाले लाभुकों को कोई परेशानी न हो.
बताया जाता है कि निरीक्षण के क्रम में कम से कम चार कमरों को चिन्हित किया गया, जहां टीकाकरण, पंजीयन, टीकाकारण पश्चात ऑब्जर्वेशन व चिकित्सीय दल रहेंगे. डीएम अमित कुमार पांडे ने बताया कि यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के काई भी व्यक्ति वैध दस्तावेज के साथ टीकारण करा सकते हैं. हालंकि टीकाकरण कराने वाले के लिये आधार कोर्ड के प्रथमिकता में रखा गया है. टीकारण के लिये जाने वाले लोगों को पहले पंजीयन होगा, उसके बाद टीकाकरण किया जायेगा. तत्पश्चात उन्हें कम से कम आधा घंटा ऑब्लर्वेशन में रखा जायेगा. मौके पर डीएम अमित कुमार पांडे के साथ निरीक्षण के दौरान डीडीसी दीपक कुमार सिंह, सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता, डीपीआरओ रविरंजन राकेश, एएसडीएम अभिषेक चंदन व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.