परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. निर्धारित समय के बाद तक खुले पाए गए दुकानों को सील किया जा रहा है. सीओ युगेश दास ने प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर, मलमलिया, खैरवां, माघर, हसनपुरा, मोरा सहित सभी बाजारों में माइक से प्रचार कर सभी दुकानदारों को ग्यारह बजे तक बंद कर देने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों को लगातार सम्पूर्ण लॉकडाउन के गाइडलाइंस के पालन के लिए के जागरूक किया जा रहा है. जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक चार घंटे की कुछ आवश्यक सामानों के दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. उसके बाद भी कुछ दुकानदार मनमानी कर अपनी दुकान खोल रहे है.
सोमवार को सीओ युगेश दास ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर निर्धारित अवधि के बाद संचालित किए जा रहे भगवानपुर व खैरवां के दो-दो दुकानों को सील कर दिया. इसमें भगवानपुर के मनोज कुमार राम का मोबाइल दुकान व थाना मोड़ के रोहित कुमार का महावीर डिजिटल का दुकान तथा खैरवां बाजार के सचिन पटेल के जेनरल स्टोर की दुकान व रामसुंदर कुमार के किराना दुकान शामिल है. सीओ ने बताया कि ये सभी दुकानें लॉकडाउन तक सील रहेंगी. उन्होंने कहा कि लोगों को जिलाधिकारी के निर्देशों के बारे में जानकारी दी जा रही है. लोगों को बिना वजह पैदल भी बाहर नहीं निकलने, मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ हीं आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी चल रही है.