परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल में कार्यरत आयुष चिकित्सकों ने सोमवार को अपनी मांगों को ले काला बिल्ला लगाकर अपना कर्तव्य निभाते हुए विरोध जताया. यह मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन बिहार तथा आयुष सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त नेतृत्व में कई नीतियों के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध जतायी. आयुष चिकित्सक पदाधिकारी सह असब के जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह विरोध जतायी गयी. उन्होंने कहा कि हम चिकित्सकों को मांग पूरी नही होने पर 10 मई से 12 मई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे.
वहींं मांग पूरी नही होने पर 15 मई से जिले के सभी संविदागत आयुष चिकित्सक, आयुष मैन स्ट्रीम और आरबीएसके के जितने भी चिकित्सक है, होम आइसोलेशन में चले जायेंगे. ऐसे में मरीज को अगर किसी तरह की परेशानी होती है, तो सारा जवाबदेही सरकार की होगी. उनकी मांगों में मानदेय 65 हजार प्रतिमाह करने, 3270 आयुष चिकित्सकों की बहाली अति शीघ्र करने, संविदा पर कार्यरत सभी आयुष चिकित्सकों को स्थायी बहाली करने, स्थायी चिकित्सकों-कर्मियों की भांति संविदा चिकित्सकों, कर्मियों को मृत्यु उपरांत सभी लाभ देने, चिकित्सकों के मृत्यु उपरांत 50 लाख की बीमा, परिवारिक पेंशन एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, संक्रमित चिकित्सकों को सरकारी संस्थानों में एवं आवश्यक सुविधा देने शामिल है. इस अवसर पर डॉ. माहे कायनात, डॉ. अमरनाथ चौरसिया आदि शामिल रहे.