परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के जीरादेई जामापुर बाजार में मंगलवार को सुबह जमकर लॉकडाउन का धज्जिया उड़ाते लोग नजर आये. यहां तक की सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को थोड़ा भी परवाह नहीं है की इस विषम परिस्थिति कोविड-19 जैसे गंभीर बीमारी से देश गुजर रहा है. फिर भी ये लोग बगैर परवाह के बिना मास्क के सब्जी बेचने में मसगुल है. यह सिलसिला प्रतिदिन सुबह से 11 बजे तक चलता रहता है.
दुकानदार आगे का दरवाजा बंद कर के पिछले दरवाजे से सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे है और जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जिया उड़ा रहे है.जब की बिहार सरकार द्वारा 15 मई तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन लगाया गया है. फिर भी लोग सरकार के नियमो को ताख पर रख कर बाजारों की तरफ निकल पड़ते है. इस बात की जानकारी जैसे ही जीरादेई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौड़ को मिली. तुरंत ही उन्होंने अपने दल बल के साथ जीरादेई बाजार मे पहुंच कर बाजार के भीड़ को नियंत्रित किया और बाजार में बे-वजह घूमने वाले पर जमकर शिकंजा कसा.