परवेज अख्तर/सिवान: जामो थाना मुख्यालय के जामो बाजार में मंगलवार की देर रात करेंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जामो बाजार स्व राजाराम प्रसाद का पुत्र टिंकू कुमार(16) की मौत मंगलवार की देर रात में करंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि टिंकू बिजली के तार से बैट्री चार्ज कर रहा था. वह चार्ज वाला तार निकालने के वक्त बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गया. परिजनों ने उसका इलाज जामो बाजार के एक निजी क्लीनिक कराया. लेकिन टिंकू की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी.
टिंकू बिजली से आटाचक्की मशिन चलता था. टिंकु कुमार दो भाइयों सबसे छोटा था. बड़े भाई अभिषेक कुमार की उम्र 20 वर्ष था. पिता की मृत्यु के बाद दोनों भाई मिलकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. टिंकू कुमार के पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है. होनहार टिंकू कुमार पढ़ने में काफी तेज था. टिंकू कुमार कि गरीबी व व्यवहार कुशलता के चलते उसके कोचिंग के टीचर फीस नहीं लेते थे. टिंकू का शव घर पहुंचते ही परिजनों की चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.