परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार को रेफरल अस्पताल में एक वुद्ध की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा और लाठी डंडे से मारपीट कर अस्पताल कर्मियों और होमगार्ड जवान को घायल कर दिया. इधर मामले को शांत कराने के बाद शव को मृतक के घर एंबुलेंस से भिजवा दिए. जहां एंबुलेंस के साथ गए पुलिसकर्मियों को गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गया. जिनका इलाज रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर में चल रहा है. निखती कला गांव में पुलिस टीम पर पथराव की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और अंचल अधिकारी अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंच हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर करने के बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल लाए, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
घायल पुलिस कर्मियों में सअनि संजय कुमार सिंह (52), शम्भूनाथ तिवारी (45), हरेराम राम (55), लालबाबू भगत (50), नंदजी यादव (55) का नाम शामिल है. इस संबधं में डीएसपी ने बताया कि जो लोग रेफरल अस्पताल में हंगामा किए थे, वही लोग अपने गांव में ओर ग्रामीणों के साथ मिल कर पुलिस के साथ हंगामा किए थे. इस मामले में लोगों को चिन्हित कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.