गुठनी: सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी व पोता सहित तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव के समीप मोटरसाईकिल और साईकिल की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद करीब 35 मिनट तक सभी घायल सड़क पर पड़े रहे, परंतु भीड़ लगाये किसी व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं की. सूचना पर पत्रकारों द्वारा एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचने के बाद घायलों को अस्पताल लाया जा सका. जहां यूपी के भागलपुर निवासी संपत राम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना में मौत के शिकार संपत की पत्नी सकली देवी व पोता नीरज राम को गंभीर हालत में हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा गोरखपुर ले जाया गया. वही घटना में गंभीर रूप से घायल चौथे व्यक्ति साईकिल सवार दरौली थानाक्षेत्र के टड़वा परसिया गांव निवासी मुनेश्वर यादव को सीवान सदर रेफर किया गया. जिनके परिजन सीवान लेकर चले गये. इस घटना में घायल सभी तीनों की हालत गंभीर है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंची गुठनी पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर भेजने में जुट गयी. जानकारी के अनुसार यूपी के मईल थानाक्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी संपत राम बाइक से अपने पोता नीरज राम (22), पत्नी सकली देवी (48) के साथ अपने ससुराल दरौली थानाक्षेत्र नेपुरा गांव सरपूत के श्राद्धकर्म में भाग लेने गये थे. शुक्रवार सुबह ससुराल में बरखी का कार्यक्रम हो रहा था कि उसी बीच संपत राम पत्नी, पोता संग अपने घर के लिये निकल गये. गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से साईकिल से आ रहे दरौली के टड़वा परसिया गांव निवासी मुनेश्वर यादव (50) के बीच किसी तीसरे अज्ञात वाहन ने अचानक झटका दे दिया. जिससे बाइक और साईकिल चालक अपना अपना नियत्रंण खोकर टकरा गये. बाइक और साईकिल की टक्कर इतनी तेज हुयी कि सभी चारों लोग सड़क किनारे फेंका गये और गंभीर रूप से घायल होकर करीब 35 मिनट तक मौके पर छटपटाते रहे. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग बहुत प्रयास किये, कोई गाड़ी वाला नहीं रोका. अंत में पत्रकारों के सहयोग से गुठनी पीएचसी के एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया.