छपरा: आर्केस्ट्रा की आड़ में अपराध की योजना बनाते तीन देसी पिस्टल व दो गोली के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

0

छपरा: मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सारण जिले के कई थानों के नामजद कुख्यात अपराधी के शागिर्द को गिरफ्तार कर शानदार सफलता प्राप्त किया वही कुख्यात अपराधी मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी को तीन देसी पिस्टल व दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ाये अपराधी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल गांव निवासी राहुल कुमार सिंह पिता धनेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में हुई है।जो मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे स्टेशन रोड में दिलीप सिंह कर्ण कुदरिया गांव निवासी के मकान में किराए पर आर्केस्ट्रा चलाता है।वही पर सारण जिले के कई थानों का कुख्यात अपराधी टिंकू शर्मा शरण लिए हुए था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आर्केस्ट्रा के आड़ में कुख्यात अपराधी टिंकू शर्मा पिता राम अयोध्या शर्मा गांव पटेरही थाना मढ़ौरा अवैध हथियार के साथ हैं और बड़े अपराध की योजना बना रहा है जिस पर थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार की अगुवाई में दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव,अजय कुमार सिंह की अगुवाई में दो टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसमें एक युवक को तीन देशी पिस्टल और दो गोली के साथ दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि हथियार टिंकू शर्मा का हैं।वही कुख्यात बदमाश टिंकू शर्मा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मामले में युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।