मुलाकात के बाद जुल्फिकार अली भुट्टो ने राजद पर साधा निशाना
परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: राजद के कद्दावर नेता सह पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के निधन बाद रविवार को समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो ओसामा शहाब से मिलने उनके पैतृक गांव प्रतापपुर पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. बंद कमरे के अंदर ओसामा और जुल्फिकार अली भुट्टो की घंटों बातचीत हुई. मुलाकात के बाद जुल्फिकार अली भुट्टो ने राजद पर निशाना साधते हुए कहाकि शहाबुद्दीन जब तक जिंदा रहे लालू यादव के साथ पूरी इमानदारी के साथ रहे. जब वे दिल्ली में इलाजरत थे तो उनके मिलने लालू परिवार का कोई सदस्य नहीं गया.
निधन के 10 दिन बाद कोरम पूरा करने और अपनी लाज बचाने के लिए तेजप्रताप आए, लेकिन तेजस्वी कौन से विशेष काम में व्यस्त हैं जो सीवान अब तक नहीं पहुंचे. सीवान सहित पूरे प्रदेश के मुस्लिम यह जान चुके हैं कि लालू परिवार मुस्लिमों को अपनी सत्ता सुख के लिए इस्तेमाल करने का काम करता है. हमारी पार्टी शुरू से मो. शहाबुद्दीन के साथ थी और अब ओसामा के हर कदम से कदम मिलाकर चलेगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम राजद का साथ देंगे. तेजस्वी हमेशा मुस्लमानों के साथ छल करते हैं. इस दौरान पार्टी के जिला महासचिव असलम अंसारी, प्रदेश महासचिव फकरुद्दीन कुरैशी, छोटू खान, दीपक गिरि, मोहन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने ओसामा शहाब को ढाढ़स बंधाया.