बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुई थी मारपीट
परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के हाजी पुरवा गांव में हुई जमीनी विवाद को लेकर मारपीट मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराई तो बाजार जाने के क्रम में दूसरे पक्ष ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुये उसकी बेटी के साथ बदतमीजी की. पीड़ित की बेटी ने किसी तरह भागते हुए थाने में जाकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना के संबंध में हाजी पुरवा गांव निवासी कन्हैया लाल साह की बेटी ने अपने आवेदन में कहा है कि हाजी पुरवा गांव में विवादित जमीन खाता नंबर 87 सर्वे नंबर 1160 है .जिस पर कोर्ट में मामला चल रहा है. यह जमीन मेरे पिता की है. इसका कागजात भी है. 21 मई को विपक्षी प्रभुनाथ महतो व उनके पुत्र सुनील महतो हरे पेड़ की उस जमीन से कटाई कर रहे थे कि हम लोगों ने इसका विरोध किया.
तभी विपक्षी द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. जिसका शिकायत थाने में की गई है. रविवार की सुबह तकरीबन 9 बजे अपने पिता के साथ मैं नवका बाजार जा रही थी. बाजार पहुंचते ही सुनील महतो अपने मेडिकल दुकान से निकला और मेरे पिता का कॉलर पकड़कर गाली देते हुए कहा कि तुम मेरे खिलाफ थाने में शिकायत करते हो, इसके बाद मेरे पिता की पिटाई करने लगा. पिटाई देख मैं चिल्लाने लगी. इतने में सुनील के पिता प्रभुनाथ महतो और उनके साथ दो और लोग पहुंच गए तभी सुनील महतो ने मेरे पिता के गले में गमछा डाल कर जान से मारने की नियत से खिंचने लगा. जिसका बीच बचाव करने के लिए मैं गई तो सुनील महतो और उनके दोनों भाइयों ने मुझे पकड़ लिया और बदतमीजी भी की. इसके बाद मैं किसी तरह उन लोगों से जान बचाकर भागती हुई थाने पहुंची. जहां युवती ने जान की गुहार लगाई हैं. इधर पीड़ित का आवेदन लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.