परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय सिसवन में सरकार द्वारा शुरू कराए गए समुदाय कीचेन भगवान भरोसे चल रहा है. यह बातें सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह ने कही उन्होंने ने बताया कि कन्या मध्य विद्यालय में शुरू कराया गया सामुदायिक किचेन केवल पेन पेपर में चल रहा है. जब-जब लग्न का दिन आता है यहां पर काम करने वाले हलवाई लग्न में चले जाते हैं तथा उस दिन न खाना बनता है न खिलाया जाता है.
वहीं खाना की गुणवत्ता बिल्कुल ही घटिया किस्म की है. यह लोगों को खाने में ऐसे चावल परोसे जाते हैं. जिसे पसंद नहीं किया जाता. उन्होंने बताया कि सामुदायिक किचेन के नाम पर यहां केवल खानापूर्ति की जा रही है. इसको लेकर जब प्रखंड क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने समुदाय कीचेन पर कुछ भी बताने से बचते हुए नजर आए.